ट्रक ब्लास्ट हादसा: 2 मौतें, 3 घायल

 

गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट हाईवे में बुधवार देर रात दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में दो की मौत हो गई, तीन लोग घायल हैं। यह हादसा बागोदरा से बावला जा रहे कपड़े लदे ट्रक का टायर फटने से हुआ। यह ट्रक दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद ब्लॉस्ट हो गया। दोनों ट्रकों में आग लग गई। बगल से गुजर रहीं दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं।

कपड़े से लदा ट्रक चोटिला से अहमदाबाद जा रहा था। इसका टायर फटा, जो बावला से बागोदरा जा रहे ट्रक से टकरा गया। इस ट्रक में गेहूं और चावल की बोरियां भरी हुई थीं। कपड़े से लदा ट्रक रणछोड़भाई रबारी की कंपनी का था। ट्रक का पुराना ड्राइवर प्रदीपभाई छुट्टी पर गया था। उसकी जगह कमलभाई गाड़ी चला रहा था। हादसे में ड्राइवर कमलभाई की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य मृतक यात्री बताया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.