गले पर निशान के साथ बोरी में मिली युवती की लाश

 

अयोध्या:  मिल्कीपुर के ताजपुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास गुरुवार सुबह झाड़ी में लाश मिली है। अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है। सुबह स्थानीय लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है। दोना-पत्तल की बड़ी प्लास्टिक की बोरी में लाश पैक की गई थी। लड़की सूट-सलवार पहने है। बोरी लाल रंग के कपड़े की डोरी से बांधी गई थी। लड़की के गले पर रस्सी से कसे जाने के निशान हैं। हालांकि, पुलिस अभी इस पर ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है। युवती की कहीं हत्या कर शव बोरी में भरकर यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

CO का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। शव देखकर ऐसा लग रहा, जैसे रात में ही हत्या कर यहां फेंका गया है। CO श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि युवती की पहचान कराई जा रही है। आसपास के गांव के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। अगर हाल ही किसी युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई है तो उनके परिवार वालों को फोटो भेजकर मिलान कराया जा रहा है। अयोध्या के अलावा पड़ोसी जिले सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर की पुलिस को भी फोटो भेजे गए हैं। जिससे युवती की पहचान हो सके।

हैरिंगटनगंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर देवेंद्र पांडेय, CO श्रीयश त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। युवती की बोरी में लाश मिलने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी जुट गए। फिलहाल ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। मोर्चरी में 72 घंटे तक शव को पहचान कराने के लिए रखवाया जाएगा। पहचान न होने पर अज्ञात शव के रूप में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.