घरेलू कलह में पति ने पत्नी-बेटे की ली जान

 

सूरत:  सरथाणा इलाके में एक युवक ने पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते घर में कलह मची हुई थी। इसी के चलते यह दुखद घटना हो गई। परिवार मूल रूप से अमरेली के सावरकुंडला का रहने वाला है। सोसायटी के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 804 में रहने वाले स्मित जवानी ने पत्नी हिरलबेन और बेटे चाहत की गला काटकर हत्या कर दी थी।

इसके बाद वह पिता लभुभाई और मां विलासबेन पर टूट पड़ा। मां खून से लथपथ हालत में घर से बाहर निकलीं और उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। कुछ ही देर में सीसीटीवी में पिता भी घर के बाहर लहूलुहान हालत में बाहर निकलते नजर आए। एसीपी विपुल पटेल ने बताया कि जांच में पता चला कि हमलावर के चाचा की कुछ दिन पहले आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण स्मित भी उनके घर गया था। जबकि, दोनों ही परिवारों के बीच मनमुटाव था। इसके चलते चाचा के परिवार वालों ने स्मित से कह दिया था कि आप हमारे घर मत आया करो। इसी बात से स्मित आहत था और इसी बात को लेकर उसका घर में विवाद हो रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.