उत्तर प्रदेश: औरैया में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के बिधूना कोतवाली में पीड़िता ने अपनी शिकायत की, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. 12 वर्षीय नाबालिग पीड़िता 2 महीने की गर्भवती है. उसने पुलिस को बताया कि उसके सगे बाबा, पिता और चाचा ने उसके साथ हैवानियत की है. आरोपी पिता किसानी करता है. वहीं, आरोपी बाबा और चाचा बकरियां चराते हैं. पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके तीनों आरोपी उसकी मां का शारीरिक शोषण करते थे, जिसके चलते कुछ समय पहले उसकी मां कही चली गई और डेढ़ माह पहले उसकी मौत हो गई.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक साल से उसके बाबा खेत में और चाचा कमरे में अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी कर रहे हैं. वहीं, किसी से बताने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी. कुछ दिन पूर्व जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने दादी और चाचा को बताया. जब यह बात आरोपियों को पता चली तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया. वह हिम्मत जुटाकर दिबियापुर निवासी अपनी मौसी के यहां पहुंची और उनको सारी बात बताई.
बात सुनने के बाद मौसी नाबालिक किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंची जहां पर पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बाबा, पिता और चाचा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिधूना पर एक पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.