कानपुर के उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद उद्योगपति ने कोहना थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी लगभग मिल गई है। कुछ तथ्यों का सत्यापन करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक है। देश के कई शहरों में इनका व्यापार है। FIR के मुताबिक- मैं शुक्रवार सुबह अपनी कार से फैक्ट्री जा रहा था। इसी समय मेरे मोबाइल पर एक कॉल आई।
मैंने हैलो बोला, उधर से कॉलर ने कहा- अगर आपको व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो नंबर दे रहा हूं उस पर तुरंत संपर्क करो। दीपक खेमका ने बताया- कॉलर ने दूसरा मोबाइल नंबर दिया और बोला- इस नंबर पर बात करो। जैसा कह रहे हैं वैसा करो तो सुरक्षित रहोगे। उन्होंने दूसरे नंबर पर कॉल नहीं किया। लेकिन थोड़ी ही देर में दिए गए मोबाइल नम्बर से दो-तीन बार मेरे पास कॉल आई। दीपक खेमका ने बताया- उस नम्बर पर बात की। उसने रुपए देने की बात कही। लेकिन इस बार मैंने कॉलर को साफ मना कर दिया कि हम आपके रुपए पैसे की कोई भी डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे।
दीपक खेमका के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 11ः30 बजे तीसरे नंबर से कॉल आया। इस पर फिर धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद उद्योगपति ने कोहना थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर कोहना अवधेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नाम छिपाकर आपराधिक धमकी देना और जबरन वसूली की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन नम्बरों से फोन आया था उनकी सीडीआर (कॉल डीटेल रिपोर्ट) निकलवाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।