दहेज में नहीं कार तो शादी से इंकार

 

बरेली में जहां एक सिपाही ने गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार कर दिया। उसकी मांग थी कि लड़की वाले पहले बोलेरो कार का इंतजाम करें, तभी वह बारात लेकर आएगा। बरेली के तहसील आंवला स्थित गांव सोना निवासी मिश्री लाल ने अपनी बेटी की शादी रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव धुरियाई निवासी विजेंद्र सिंह के बेटे प्रदीप कुमार से तय की थी। प्रदीप यूपी पुलिस में सिपाही है और शाहजहांपुर जिले में तैनात है। गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी और 16 जनवरी को बारात आनी थी।

हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले लड़के वालों ने बोलेरो कार की मांग रख दी। जब लड़की पक्ष ने कार देने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।  लड़की के भाई कुनाल ने बताया, “हमने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज का वादा किया था। हमने कहा था कि शादी में किसी चीज की कमी नहीं रहने देंगे। लड़के पक्ष ने भी इसे सहमति दी थी और हमारी बहन उन्हें पसंद थी। 15 जनवरी को शादी की तारीख तय की गई थी। हमने कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों में बांट दिए थे और होटल भी बुक कर लिया था। लेकिन अचानक उन्होंने बोलेरो की मांग कर दी। हमारे पिता ने समझाने की कोशिश की और कहा कि अभी यह संभव नहीं है, लेकिन शादी के बाद इंतजाम करेंगे।

इसके बावजूद लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।” लड़की के भाई कुनाल ने बताया कि लड़के पक्ष के लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि मेरा बेटा कोई चपरासी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करोगे हम शादी नहीं करेंगे। लड़की पक्ष का कहना है कि शादी रद्द होने से उनकी समाज में बदनामी हो रही है। परेशान परिवार ने सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के भाई ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.