कानपुर- मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि वायरस की चपेट में आने से लोगों को कई तरह की दिक्कते हो रही है। खास कर खांसी काफी लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ रही हैं। इस लिए इसमें लापरवाही बिल्कुल न बरते। लापरवाही करने पर मरीजों की खांसी ठीक होने में 2 से 3 माह तक का समय लग रहा है। वहीं, बुखार की समस्या तो 7 से 10 दिनों में ठीक हो जाती है। डॉ. गिरि ने बताया कि कभी-कभी यह लापरवाही भारी भी पड़ रही है, जिन लोगों ने लापरवाही बरती उन मरीजों में दिमागी बुखार का अटैक भी पड़ रहा है। आए दिन इमरजेंसी में 5 से 6 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिनकों दिमागी बुखार का अटैक पड़ा है। डॉक्टर के मुताबिक जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कमजोर होती है और जो बीपी व शुगर के मरीज होते हैं, उन्हें इस वायरस से बच के रहना होगा। भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क जरूर लगा ले, क्योंकि यह वायरस ऐसे मरीजों को जल्दी प्रभावित कर देता है। इसके अलावा छोटे बच्चे यानी कि 15 साल तक के बच्चों में भी यह वायरस जल्दी अटैक करता है।