उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में एक PCS अधिकारी ने बिना दहेज के शादी कर एक बड़ी मिसाल पेश की है. सहारनपुर की नकुड़ तहसील के अंबेहटा कस्बे में आने वाले छोटे से गांव शंभूगढ़ से ये मामला सामने आया है. वहां के रहने वाले दलबीर सिंह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके बेटे भानु प्रताप सिंह एक PCS अधिकारी हैं, जो वर्तमान में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के पद पर तैनात हैं. भानू प्रताप सिंह ने बिना दहेज के शादी कर समाज में एक मैसेज दिया है. जहां आजकल दहेज में लाखों करोड़ों रुपये दिए जा रहे हैं. पिता अपनी बेटी की शादी पर अपनी जिंदगी भर की पूंजी लगा देते हैं.
वहीं भानु प्रताप ने दहेज के रूप में ससुराल पक्ष से महज एक रुपया और शगुन में एक नारियल लिया और शिवांशी को अपनी दुल्हन बनाया. बिना दहेज के शादी करने वाले दूल्हे PCS अधिकारी भानु प्रताप के इस फैसले की चारों तरफ तारीफ हो रही है. भानु प्रताप सिंह की शादी उत्तराखंड बहादराबाद के गांव बेगमपुर की रहने वाली शिवांशी संग हुई है, जो एक साधारण परिवार की लड़की है. PCS अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने महिला सशक्तिकरण को बल दिया. वहीं पिता दलबीर सिंह, मां निर्मला और भानु प्रताप के भाई सुरेंद्र कुमार के साथ गांव के लोग भी भानू प्रताप पर गर्व कर रहे हैं. लोग इस शादी को समाज के लिए एक अच्छी पहल बता रहे हैं