ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बांदा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ठा० आकाश प्रताप सिंह जी ने कहा की आये दिन क्षत्रिय समाज के पूर्वजों के साथ गलत होता जा रहा है कहीं इतिहास से छेड़छाड़ हो रही है ओर क्षत्रिय समाज के पूर्वजों के प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ होते जा रहा है ओर महाराणा प्रताप चौक के आस पास पर कही राजनीति पार्टी के पोस्टर होल्डिंग लगाऐ जा रहे हैं राजनीति करो अच्छी बात है पर क्षत्रिय समाज के पूर्वजों एवं प्रतिमा के आस पास पोस्टर होल्डिंग बैनर न लगाये ओर न गलत बोलें क्षत्रिय समाज के पूर्वजों के बारे में एवं मै उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं हर जिले प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि जहां जहां महाराणा प्रताप चौक या अन्य क्षत्रिय समाज की पूर्वजों की प्रतिमा के आस पास एक बड़ा सूचनाबोर्ड लगावऐ हेतु जिसमें लिखा होगा कि महाराणा प्रताप चौक एवं प्रतिमा की ग्रिल के आसपास होल्डिंग्स बैनर व पोस्टर लगाना दण्डनीय अपराध है।