चिराग़फाउंडेशन ने कम्बल सहित बांटे गर्म कपड़े 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। विगत अन्य वर्षों की भाँति चिराग़फाउंडेशन महिला कल्याण संगठन के द्वारा कम्बल, स्वेटर, शाॅल और नवजात शिशुओं के ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम ज़िला महिला अस्पताल और गायत्री नगर से प्रारंभ हुआ । संरक्षक चिराग़फाउंडेशन, सह संरक्षक अकील अहमद खान डाॅक्टर मोहम्मद रफीक, अध्यक्ष डाॅक्टर शबाना रफीक ,प्रबंधक डाॅक्टर सबीहा रहमानी के सौजन्य से जिला महिला अस्पताल और गायत्री नगर में महिलाओं और बच्चों को वस्त्र सामग्री और कम्बल वितरित किए गए । इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल से डाॅक्टर चारु गौतम, डाॅक्टर नम्रा, डाॅक्टर अनिल ने कम्बल वितरण में सहयोग किया । इस अवसर पर डाॅक्टर सदफ खान प्रेसीडेंट डूडानी ग्रुप, आगाज़ संस्था की अध्यक्ष और चिराग़फाउंडेशन की अधिशाषी सदस्य उपस्थित रहीं । अगला चरण कम्बल वितरण का दिनांक 31/12/2024 को और नये वर्ष में दिनांक 1/01/2025 को हरदौल तल्लैया एवं अन्य जगह में किया जायेगा । इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में विशेष भागीदार और आर्थिक सहयोग डाॅक्टर सोहेब रफीक, डाॅक्टर हिना रफीक, डाॅक्टर सायमा, डाॅक्टर सदफ खान, प्रियंका यादव का रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.