मौलाना का प्यार में पागलपन: छात्रा से निकाह के लिए उठाया अनोखा कदम

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मौलाना का दिल 16 साल की नाबालिग छात्रा पर आ गया. वह छात्रा को मदरसे में पढ़ाता था. इश्क का भूत मौलाना के सिर पर इस कदर सवार हुआ कि एक दिन उसने छात्रा को मदरसे से ही किडनैप कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों को फोन किया. बोला- मैं तुम्हारी बेटी से शादी करूंगा. यह बात सुनकर लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जल्द ही मौलाना को गिरफ्तार कर लिया. लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

मामला मनियारी इलाके का है. पुलिस ने बताया- यहां मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को वहां पढ़ाने वाले एक 45 साल के मौलाना ने शादी की नियत से अगवा कर लिया था. आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में मौलाना ने गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की मानें तो- मौलाना मनियारी स्थित मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है. पढ़ाते-पढ़ाते उसे यहां 16 साल की छात्रा से प्यार हो गया. उसने छात्रा से निकाह करने का मन बना लिया. एक दिन मौलाना ने छात्रा को मदरसे में बुलाया. फिर उसे लेकर फरार हो गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.