सपा नेता ने की प्रशासन से भीषण सर्दी कोहरा में वर्षा की चेतावनी को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के अवकाश घोषित करने की मांग।
ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने भीषण सर्दी कोहरा में वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन से की विद्यालयों में अवकाश की मांग।
विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के अवकाश घोषित करने के संबंध में लिखित रूप से उदयभान सिंह ने दिया जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र। सपा के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह ने कहा है कि वर्तमान में अत्यधिक सर्दी पढ़ने के कारण तापमान भी 5 डिग्री तक पहुंच गया है जिससे घरों से निकलना मुश्किल है। गिरते तापमान को देखते हुए बच्चों का विद्यालय में पहुंचना बहुत ही कठिन हो रहा है।
छात्र-छात्राओं का इस भीषण सर्दी और कोहरा में पैदल, साइकिल या बस से विद्यालय में जाने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इन सभी मांगों को रखते हुए सपा के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने जिलाधिकारी से शीतकालीन अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।