मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को भीड़ ने जमकर पीटा था। जहां मंगलवार को उसकी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार तड़के लाठी-डंडे और लात-घूसों से उसको इतना मारा था कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पुलिस के द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।