इंफाल वेस्ट में उग्रवादी हमला, बिष्णुपुर-थौबल से हथियार बरामद”

 

मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले से एक बार फिर एक बड़े हमले की खबर सामने आ रही है। जहां कदंगबंद इलाके में बुधवार तड़के उग्रवादियों ने ताजा हमला किया। पुलिस ने बताया कि कंगपोकपी जिले के पहाड़ी इलाकों से उग्रवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से कई राउंड गोलियां चलाईं और रात करीब 1 बजे बम फेंके। वहीं मामले में गांव के स्वयंसेवकों ने जवाबी फायरिंग की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया। हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उग्रवादियों के इस हमले के कारण कच्चे घरों में रहने वाले कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। बता दें कि यह हमला मई 2023 में राज्य में हिंसा के बढ़ने के बाद से कदंगबंद इलाके में किए गए कई हमलों में से एक है।

वहीं, मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक एसएलआर, 303 राइफल, 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, दो 9 एमएम पिस्तौल, दंगा रोधी बंदूक, इंसास एलएमजी और राइफल मैगजीन, हथगोले, डेटोनेटर और अन्य सामान जब्त किए। इसके साथ ही थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से सुरक्षा बलों ने एक एंटी मैटेरियल राइफल, स्नाइपर साइट स्कोप, सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, देशी निर्मित पिस्तौल, हथगोला और गोला-बारूद जब्त किए।  इसके साथ ही हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के बंगाली क्रॉसिंग के पास जबरन वसूली के मामले में भी पुलिस ने एक्शन लिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मंत्रिपुखरी बाजार से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जो जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन और अन्य सामान जब्त किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.