साल के आखिरी दिन गुजरात में सूरत जिले के हजीरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कंपनी के प्लांट में आग लगने से एक सुपरवाइजर समेत 4 ठेका कर्मचारियों की मौत हो गई। एक घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हजीरा स्थित AM/NS कंपनी के कोरेक्स-2 प्लांट में मंगलवार की शाम को भीषण आग लग गई। प्लांट में लिक्विड मेटल बनाया जाता है सूरत के हजीरा स्थित AM/NS कंपनी के कोरेक्स-2 प्लांट में अचानक आग लग गई। इस प्लांट में लिक्विड मेटल बनाने की प्रक्रिया होती है। आग टु इयर प्लेटफॉर्म से शुरू होकर लिफ्ट तक पहुंच गई थी। इससे लिफ्ट में फंसे 4 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 कर्मचारी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंपनी के संबंधित अधिकारी और फायर विभाग इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।
साल के आखिरी दिन हुई इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक फैल गया है। वहीं, कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हादसे के बाद इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर घटनास्थल को सील कर दिया गया है। मृतकों के नाम धवल कुमार, गणेश पटेल, जिग्नेश दिलीप पारेख और संदीप पटेल हैं। हादसा मंगलवार को शाम 6 बजे यूनिट बंद होने के बाद दोबारा चालू करते समय हुआ। पास की लिफ्ट (एलिवेटर) पर रखरखाव कर रहे एक निजी कंपनी के 4 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी इस हादसे में फंस गए और बच नहीं सके। एक कर्मचारी को मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत प्लांट परिसर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। पता चला है कि कंपनी ने स्थानीय दमकल विभाग को इसकी सूचना नहीं दी, बल्कि अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन देर रात सिविल अस्पताल पहुंच गए।