ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दिवंगत का0 कौशलेन्द्र के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित कर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि पुलिस जवानों द्वारा शस्त्र झुकाकर दी गयी शोक सलामी । दिनाक 31/12/2024 को का0 कौशलेन्द्र का ड्यूटी समाप्ति के उपरान्त उदी मोड पर स्थित कृष्णा नगर पुल के पास रात्रि समय करीब 22.35 बजे एक्सीडेंट हो गया ,जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। इटावा पुलिस द्वारा स्वर्गीय का0 कौशलेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा इसके बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल ले जाया गया । कल दिनांक 01.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी एवं पुलिस जवानों द्वारा दिवंगत का0 श्री कौशलेन्द्र के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं पार्थिव शरीर को कंधा देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी । पुलिस जवानो द्वारा शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन से पैतृक निवास रवाना किया गया । इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।