केरल के कन्नूर जिले में हुए एक स्कूल बस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल दहला रहा है. इस हादसे में स्कूल बस पलटने से कक्षा 5 की 11 वर्षीय छात्रा नेद्या एस राजेश की मौत हो गई. हादसा बुधवार को करीब 4 बजे श्रीकांतपुरम के वलक्काई इलाके में हुआ. चिन्मया विद्यालय की यह बस 18 से अधिक बच्चों को लेकर स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. यह घटना तब हुई जब बस एक ढलान से हाईवे पर उतर रही थी और अचानक ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दुखद घटना में, बुधवार को केरल के कन्नूर जिले के वलाक्कई में एक स्कूल बस पलट जाने से 10 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई और 18 अन्य छात्र घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, हादसे में नेद्या बस से बाहर गिर गई और बस के पहियों के नीचे आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की वजह ब्रेक फेल होने को बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इसके पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है. घटना के समय बस में कई बच्चे सवार थे, जिनमें से 18 घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को तालिपरम्बा तालुक अस्पताल में भर्ती कराया. नेद्या के शव को पारीयाराम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है.