उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने महिलाओं के साथ ठगी करने वाले शातिर दो तांत्रिकों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों तांत्रिक उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इनके पास से कई चमकीले पत्थर मिले हैं, जिन्हें यह चमत्कारी पत्थर बताकर महिलाओं को ठग लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से मंगलसूत्र, कान की बाली, 10590 रुपये, दो बाइक, पीले धातु का कटोरा और गले की चेन भी बरामद किया किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.बहराइच पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी तंत्र-मंत्र साधना के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया करते थे और उनसे रुपये या अन्य कीमती सामान ठग लेते थे.
पुलिस का कहना है कि ये आरोपी उन महिलाओं को शिकार बनाते थे जो किसी न किसी कारण परेशान रहती थीं. आरोपी उन महिलाओं को चमत्कारी पत्थर के जरिए उनकी परेशानियों को सही करने का दावा कर उनसे लाखों रुपये तक ठग लेते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी तांत्रिक गिरोह बनाकर महिलाओं को ठगते थे. उन्होंने बहराइच के अलावा लखनऊ, लखीमपुर, सहारनपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं को ठगने का काम किया है.
पुलिस ने बताया कि शातिर ठग अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह है. यह उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. दोनों कथित तांत्रिक महिलाओं से शातिराना तरीके से सवाल करके उनकी परेशानियों की पूछ लेते थे, उसके बाद वह उन्हीं बातों लो घुमा फिराकर महिलाओं को उलझा देते. पुलिस पूछताछ में उनसे और जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तराखंड राज्य के हैं. इनमें आरोपी फरमान और सुहेल खान हैं, जो ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास अलग-अलग मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. इनके पास महिलाओं से ठगे गए कई कीमती सामान भी बरामद हुए हैं.