बंद फ्लैट से बरामद बुजुर्ग मां-बेटे की लाश से सनसनी

नवी मुंबई से एक मामला सामने आया है। यहां के कमोठे स्थित ड्रीम हाउसिंग सोसाइटी में एक फ्लैट से बुधवार को एक बुजुर्ग महिला और उनके बेटे का शव मिला। इसके बाद, पुलिस दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। मृतकों की पहचान गीता भूषण जगी और उनके बेटे जितेंद्र के रूप में की गई है। पुलिस ने पहले दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा था। शुरुआती जांच में सामने आया कि दो अज्ञात व्यक्ति जितेंद्र के साथ उनके घर आए थे। इन अज्ञात लोगों ने ही गीता और जितेंद्र को किसी हथियार से पीटा, जिससे दोनों की मौत हो गई।

मृतक महिला के रिश्तेदार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 101 (हत्या) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के रिश्तेदार जब उन्हें बुधवार शाम मिलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था और कई बार खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आखिरकार दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोडे़ जाने के बाद पाया गया कि घर में एलपीजी की सप्लाई वाले पाइप का नॉब खुला हुआ था, जिससे गैस पूरे फ्लैट में भर गई थी। दमकल कर्मियों ने घर के अंदर जाने के बाद नॉब बंद किया। इसके बाद पीड़ितों को बेसुध पड़े पाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.