बिजली के तारों पर मौत से खेल: परिजन की चीखें बेअसर

आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव में एक शख्स की हरकत देखकर लोगों की सांसे अटक गईं। जानकारी के मुताबिक, शख्स नशे की हालत में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेट गया। इस उसके परिजनों समेत तमाम स्थानीय लोग उसे आवाज लगाते रहे कि वो नीचे उतर आए, लेकिन उसने किसी न सुनी। बिजली के खंभे पर चढ़े युवक का नाम मांडू बाबू बताया जा रहा है, जो अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था और पैसे न मिलने पर वह खफा होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इस घटना के दौरान जैसे ही लोगों ने उसे खंभे पर चढ़ते देखा तो तुरंत इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करवाई। जिससे मौके पर कोई भी हादसा होने से टल गया।

इस घटना का वीडियो कई लोगों की तरफ से तमाम सोशल मीडिया साइट पर साझा की गई है। जिसमें शख्स को बिजली के तारों पर आराम से लेटे हुए देखा जा सकता है। ये पूरा ड्रामा करीब एक घंटे से अधिक समय तक चलता रहा, इस दौरान शख्स करीब आधे घंटे तक बिजली के तारों पर लेटा रहा। उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों लगातार उसे नीचे आने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। आखिरकार बड़ी मुश्किल से गांव वाले किसी तरीके से उसे नीचे उतारा। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.