BPSC परीक्षा पर CM हाउस घेराव और बिहार बंद का बिगुल

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 18 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. आज (3 जनवरी) बीपीएससी अभ्यर्थी इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं. दोपहर 12 बजे के करीब छात्र संगठनों का प्रदर्शन शुरू होगा. छात्र संगठनों ने परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ,लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू के परिवार को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ छात्रों के समर्थन में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्रवान भी किया है. सांसद पप्पू यादव ने 25 दिसंबर 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि अगर सरकार पूरी बीपीएससी की परीक्षा कैंसिल नहीं करती हम बिहार बंद करेंगे.

पप्पू यादव के ऐलान के मुताबिक बाद आज बिहार बंद करेंगे. इस दौरान प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम रहेगा. शांतिपूर्ण तरीके से वे अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. वहीं गुरुवार शाम 5 बजे से जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. इसको लेकर पटना प्रशासन की तरफ से प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा गया है. उन्हें गांधी मैदान से गर्दनीबाग धरनास्थल जाने को कहा गया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बिना अनुमति के प्रतिबंधित और अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर-कानूनी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.