कैलिफोर्निया प्राइवेट प्लेन क्रैश में 2 मौत: 18 घायल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक छोटा प्लेन एक बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 18 लोग घायल भी हुए है। पुलिस के मुताबिक 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि 8 का मौके पर ही इलाज किया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा अभी ये भी साफ नहीं को मृतक प्लेन में थे या जमीन पर। इस प्लेन ने ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 2 मिनट के अंदर ही यह क्रैश हो गया। मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची हैं। बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। साथ आसपास के इलाके को खाली कर लिया गया है।

प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया उसमें फर्नीचर बनाने का काम होता है। हादसे के वक्त बिल्डिंग में लगभग 200 लोग काम कर रहे थे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ये एक सिंगल इंजन वाला वैन RV-10 विमान था। इसमें 4 लोग सवार हो सकते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्लेन के मालिक का यहां हैंगर है और वह अक्सर यहीं से उड़ान भरता है। एक कर्मचारी के मुताबिक प्लेन के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया था कि वह इमरजेंसी लैंडिंग के लिए वापस लौट रहा है। हालांकि, प्लेन में क्या समस्या थी, इसकी ये साफ नहीं हो सका। 10 दिन में तीसरा प्लेन हादसा बीते 10 दिन में ये तीसरा प्लेन हादसा है। इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा एक प्लेन कजाकिस्तान में क्रैश हो गया था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी। इसके 3 दिन बाद ही 29 दिसंबर को साउथ कोरिया में एक प्लेन एयरपोर्ट पर क्रैश हो हुआ था। इसमें सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.