नागरिक सुरक्षा कलक्टरगंज प्रखंड द्वारा मासिक बैठक कराई गई

आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को नागरिक सुरक्षा, प्रखंड कलक्टरगंज की नव वर्ष के उपलक्ष्य में मासिक बैठक मॉल रोड स्थित क्लाइड हाउस पर आहूत की गई ।बैठक की अध्यक्षता सहायक उपनियंत्रक श्री विष्णु कुमार शर्मा जी द्वारा की गई। पूर्व डिवीजनल वार्डन श्री अंकित पांडे द्वारा सभी उपस्थित वार्डन्स को नये साल की शुभकामनाये दी और नये सदस्यों को जोड़ने के लिये प्रेरित किया गया, सभी पोस्ट वार्डोनो की संतुष्टि पर पोस्ट वार्डन श्री गौरव अग्रवाल की पदोन्नति प्रखंड में रिक्त स्टाफ अधिकारी पद के लिये की गई । विष्णु कुमार शर्मा जी द्वारा अति शीघ्र रिक्त पड़े पदों पर भर्ती, प्रशिक्षण एवं आई०सी०ओ के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कहा गया। सेना झंडा दिवस के झंडे भी वार्डनो को उपलब्ध कराए गए । बैठक मे आई•सी•ओ सुशील , पोस्ट वार्डन नरेन्द्र सिंह, गौरव अग्रवाल, संजय सविता, रेवती गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, अंकुर मिश्रा, सोनी दीक्षित, इशांत नाथ शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा आदि वार्डन उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.