हुडी की डोरी: गर्लफ्रेंड का बहाना, कन्नौज में दोस्ती का खौ़फनाक अंजाम

कानपुर के चकरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ उसी के दोस्त ने पैसों के चलते हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक अपने घर पर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह लौट कर नहीं आया. आरोपी के बताए हुई जगह पर पुलिस शव की तलाश में जुट गई है. कानपुर के चकेरी थाना इलाके में 28 दिसंबर शाम अपने घर से दोस्तों से मिलने की बात कह कर निकले राकेश निषाद की उसी के दोस्तों ने हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक राकेश ने हाल ही में जमीन बेचकर 10 लाख रुपये कमाए थे. राकेश ने पैसे कमाने की बात दोस्त सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता और राज कश्यप को बताई थी. 10 लाख रुपये की बात सुनकर सभी का दिमाग पैसों पर अटक गया था.

इसके बाद तीनों दोस्त ने 28 दिसंबर को राकेश को बुलाया. उन्होंने पहले तो राकेश को जमकर शराब पिलाई और फिर बहाना बना कर कन्नौज ले गए. आरोपी ने पार्टी के नाम पर राकेश से ही पैसा खर्च कराया था. कन्नौज पहुंचने के बाद तीनों दोस्तों ने राकेश को डराया-धमकाया और 10 लाख रुपये की मांग की, लेकिन जब राकेश ने पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने हुडी जैकेट की रस्सी से राकेश का गला घोट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों कन्नौज से लौटने के दौरान राकेश का शव बोरे में डालकर काली नदी में फेंक दिया था. डीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि परिवार वालों की तहरीर पर पहले मृतक युवक राकेश के दो दोस्तों को पकड़ा और उनसे कड़ाई से पूछताछ की इसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस राकेश के शव की तलाश में लग गई हैं. वही, आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.