दिल्ली पुलिस की पीएस साइबर टीम ने साइबर एक्सटॉर्शन करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया, जो खुद को अमेरिका स्थित कंपनी का फ्रीलांसर बताता था. वह बंबल, स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाने के लिए एक वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल करता था. वेस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर 18-30 साल की महिलाओं को निशाना बनाया. सोशल प्लेटफॉर्म पर एक बार कनेक्ट होने के बाद आरोपी पैसे ऐंठने के लिए आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजकर महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, ऐप-आधारित वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए.
आरोपी का नाम तुषार सिंह बिष्ट है, जिसे शुक्रवार को शकरपुर इलाके से डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मॉडल बनकर 700 से अधिक महिलाओं को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. तुषार ने डेटिंग ऐप पर खुद को भारत आने वाले एक यू.एस.-आधारित फ्रीलांस मॉडल के रूप में पेश किया. एक बार जब आरोपी महलिाओं का भरोसा जीत लेता था तो वह दोस्ती की आड़ में उनसे फोन नंबर और आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मांगता था और चोरी से उसे सेव कर लेता था. पुलिस ने बताया कि शुरू-शुरू में आरोपी कुछ नहीं करता था, लेकिन धीरे-धीरे वह ब्लैकमेल करके जबरन वसूली करने लगा. अगर कोई पीड़िता पैसे देने से इंकार करती थी तो आरोपी उसके विजुअल्स को ऑनलाइन अपलोड करने या डार्क वेब पर बेचने की धमकी देता था.
पुलिस ने बताया कि तुषार ने बंबल पर 500 से ज्यादा तो स्नैपचैट और व्हाट्सएप पर 200 से ज्यादा महिलाओं से संपर्क किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी का पर्दाफाश तब हुआ जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 3 दिसंबर, 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. वह जनवरी 2024 में बंबल पर तुषार से जुड़ी थी. वहां दोनों में दोस्ती हुई, जो बाद में व्हाट्सएप और स्नैपचैट पर निजी चैट में बदल गई. इस दौरान पीड़िता ने उसके साथ निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. पीड़िता जब भी तुषार से मिलने के लिए बोलती तो वह कोई न कोई बहाना बना देता था. कुछ दिन बाद आरोपी ने पीड़िता के फोन पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो भेजी और पैसे की मांग की. छात्रा ने डर से थोड़ी राशि तो उसे दिया, लेकिन तुषार जब उसे लगातार परेशान करने लगा तो छात्रा ने अपने परिवार को सारी बातें बताई और पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तुषार फोन से दिल्ली और आसपास के इलाकों की महिलाओं के साथ 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैट रिकॉर्ड भी बरामद किए. शुरुआती जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता के अलावा तुषार ने कम से कम चार अन्य महिलाओं से भी इसी तरह जबरन वसूली की थी.