हवस और क्रूरता: हैवान पति, पीड़िता ने खोला काला राज

कानपुर से पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया है. मामला कानपुर के बेकनगंज का है. यहां रहने वाली नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है. महिला कानपुर के पेंचबाग की रहने वाली है. उसका निकाह बेकनगंज थाना क्षेत्र के मनोहरनगर शुक्लागंज निवासी एक युवक से हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुलारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहा. उसने बताया कि शादी के बाद पति ने अलमारी का कारखाना लगाने के लिए उससे 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी.

पीड़िता का आरोप है कि उसे पति सिगरेट से दागता था, जिससे उसके पैरों में जख्म हो गए. वह उन जख्मों को नाखूनों से नोंचकर उन्हें ताजा कर देता था. उसका आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने में उसके सास, ससुफ्र, देवर और ननद भी साथ देते थे. यहां तक कि उसे अकेला देखकर उसके ससुर और देवर छेड़खानी किया करते थे. महिला ने बताया कि ससुरालियों की हरकतों से तंग आकर उसके मायके वालों ने उन्हें 8 लाख रुपये दे दिए, लेकिन उनका जुल्म कम नहीं हुआ. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे गर्भवती हालत में 27 मार्च को घर से निकाल दिया. जून के महीने में उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती 5 जून को उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जो मृत था. घटना को लेकर बेकनगंज थाना इंचार्ज का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.