ई-बाइक ब्लास्ट: बच्ची की मौत, दो घायल

रतलाम में ई बाइक में चार्जिंग के दौरान धमाके से घर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची के नाना समेत 2 लोग झुलस गए। हादसा पीएंडटी कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे भागवत मोरे के घर हुआ। उनकी नातिन अंतरा चौधरी की हादसे में मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही पड़ोसियों की नींद खुली। वे मदद के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से घर का सामान भी जल गया।

अंतरा अपनी मां के साथ वड़ोदरा (गुजरात) से रतलाम अपने नाना भागवत मोरे के यहां आई थी। रविवार सुबह दोनों वड़ोदरा लौटने वाले थे। हादसे में भागवत मोरे और अंतरा की कजिन लावण्या भी झुलस गए हैं।स्थानीय निवासी सुनील महावर ने कहा- जिस मकान में आग लगी है, उसके पास रहने वाले इमरान का फोन रात में आया। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा। आसपास के सभी लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। किसी तरह आसपास के लोगों के साथ घर के अंदर पहुंचकर वहां रहने वाले लोगों को ढूंढा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कमरे में आगे पोर्च में जुपिटर और ई-बाइक रखी हुई थी।

ई-बाइक चार्ज हो रही थी। बाइक की बैटरी रात 12 बजे भागवत मोरे ने ही चार्जिंग पर लगाई थी। भागवत के दामाद अनिल चौधरी ने बताया कि डेढ़ साल पहले ई-बाइक खरीदी थी। बैटरी खराब होने पर 15 से 20 दिन पहले ही सुधारने के लिए दिया था। तब से गाड़ी शोरूम में थी 3 जनवरी को ही गाड़ी घर लाए थे। इसके बाद इसे एक बार चार्ज किया था। कल रात इसे दोबारा बार चार्जिंग पर लगाया तो धमाका हो गया। CSP सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका है। जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.