भीषण ठण्ड के बीच समाजसेवी ने किया चाय वितरण

फतेहपुर। इन दिनों भीषण ठण्ड, शीतलहर व कोहरे का प्रकोप चल रहा है। आम जनमानस ठण्ड से बेहाल है। ठण्ड में
लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देष्य से कई समाजसेवी लगे हुए हैं। रविवार को जीटी रोड आईसीआईसीआई बैंक के समीप समाजसेवी नसीम कुरैषी ने राहगीरों को ठण्ड से राहत पहुंचाने के लिए चाय का स्टाल लगाया। आने जाने वाले लोगों को गरमा गर्म चाय परोसी। चाय पीकर सभी ने इस कार्य की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक न्यूज वाणी के संपादक नफीस अहमद जाफरी ने शिरकत की। समाजसेवी नसीम कुरैषी की ओर से लगाए गए स्टाल में अतिथि समेत अन्य लोगों ने आने-जाने वाले लोगों ने चाय वितरण किया। चाय वितरण देख बड़ी संख्या में लोग स्टाल पर पहुंचे। सभी ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रषंसा की। श्री जाफरी ने कहा कि इन दिनों भीषण ठण्ड का प्रकोप है। ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा में सभी स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ राजनैतिक दलों के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गरीब, असहायों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ जरूरतमंद उठाएं। उन्होने कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर मो. आसिफ जुबैर के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.