यूपी में ठंड का कहर: 46 जिलों में कोल्ड-वेव अलर्ट, 24 घंटे में 15 मौतें

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट पर धुंध की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट या डायवर्ट हुई हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोलकाता, पटना और श्रीनगर से आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 से अधिक फ्लाइट्स देरी से आईं।

कोलकाता एयरपोर्ट पर दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट्स को नागपुर, भुवनेश्वर और रायपुर डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली में सुबह बारिश हुई। धुंध के कारण 10 ट्रेनें भी लेट हुई हैं। कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी 93 ट्रेनें 11 घंटे तक लेट चलीं। उत्तर प्रदेश में ठंड की वजह से 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में सोमवार से तापमान में तेज गिरावट आ सकती है। दिन-रात का टेम्परेचर 2-3°C गिर सकता है। कोल्ड वेव का भी असर रहेगा। मध्य-प्रदेश में 7 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर से शुरू होगा। 10 जनवरी को राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.