न्यूज़ वाणी कानपुर के भैरो घाट पर रविवार को गंगा में नहा रहे तीन युवक डूब गए। उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में दो पल्लेदारी का काम करते थे जबकि एक युवक बारहवीं का छात्र था।
घंटाघर में माल गोदाम के पास सीपीसी कॉलोनी में रहने वाले संतोष, चीना उर्फ आनंद, छोटू उर्फ राजेश, रामजाने व एक अन्य संतोष समेत छह युवक रविवार को लोडर में बैठकर घर से निकले थे। दोपहर बाद लगभग साढ़े बारह बजे वे भैरो घाट पंपिंग स्टेशन के पास पहुंचे। वहां सभी एक साथ नदी में आगे बढ़े और नहाने लगे। इसी बीच एक युवक का पैर गहराई में गया तो वह डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में उसके दो साथी आगे बढ़े तो वह भी गहराई में चले गए। घाट पर उस वक्त सन्नाटा था। भरी दुपहरिया उनकी आवाज घाट तक नहीं पहुंच पाई और संतोष (22), चीना (20) और छोटू (18) डूब गए। जो बच गए थे उन्होंने घर पर फोन करके इस घटना की जानकारी दी। परिजनों ने 100 नंबर पर कॉल किया तो कोहना थाने की पुलिस गोताखोरों के साथ वहां पहुंच गई। गोताखोरों ने कुछ ही देर में तीनों को निकाल लिया। पुलिस ने फटाफट इन्हें हैलट अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी मौत होने की पुष्टि कर दी। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं।