खास चश्मे से ली गईं तस्वीरें, राम मंदिर में जासूसी का भंडाफोड़

 

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में एक व्यक्ति जासूसी वाले चश्मे के साथ पकड़ा गया। वह चश्मे में लगे कैमरे से राम मंदिर में सिंहद्वार के पास तस्वीरें खींच रहा था। सुरक्षा में लगे जवान को शंका हुई। तभी वह पकड़ में आ गया। राम जन्मभूमि परिसर में कैमरा, मोबाइल ले जाना बैन है। वह मंदिर के सभी चेक प्वाइंट्स को पार कर गया था। आरोपी गुजरात का व्यापारी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। चश्मे की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। वडोदरा निवासी जानी जयकुमार सोमवार (6 जनवरी) को रामलला के दर्शन के लिए आया था। वह राम जन्मभूमि पथ से सभी चेकिंग पॉइंट को पार कर जन्मभूमि परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया।

इस दौरान जयकुमार चश्मे से फोटो क्लिक कर रहा था। तभी कैमरे की लाइट जली, जिसके बाद वह सुरक्षा में तैनात वॉचर की नजर में आ गया। वॉचर ने तुरंत उसे रोककर चश्मे के बारे में जानकारी ली। चश्मे के दोनों किनारों पर कैमरे लगे थे। एक बटन भी है, जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती है। सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया- युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। युवक वडोदरा का व्यापारी है। चश्मे की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। आरोपी को पकड़ने वाले SSF के वॉचर अनुराग बाजपेयी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.