ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी चिल्ला बांदा। जिले के मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही जिला चुनाव अधिकारी सूची जारी करते हुए बताया कि बांदा सदर से महुआ मंडल अध्यक्ष प्रेम स्वरूप द्विवेदी,बिसंडा से विनय कुशवाहा,बांदा दक्षिणी से राजेश गुप्ता,नरैनी विधान सभा से अतर्रा मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रताप राजपूत, ओरण से आशीष अनुरागी,कालिंजर से ओम प्रकाश राजपूत,नरैनी से आदित्य चतुर्वेदी,बबेरू विधान सभा से मर्का मंडल से दिनेश कुमार निषाद,बबेरू से सौरभ शिवहरे और तिंदवारी विधान सभा के पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,जसपुरा में साहब सिंह और तिंदवारी मंडल से अनूप तिवारी को मंडल अध्यक्ष पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, बनाया गया है जिसकी संतुति जिला प्रतिनिधि सहित जिला चुनाव अधिकारी द्वारा जारी सूची में बताया गया है। चिल्ला में खुशी का माहौल बना हुआ है आनन्द श्रृंगार एवं जरनल स्टोर व सुहैल ने केक कटवा कर माल्यार्पण कर बधाई दी इस मौके पर शिवम् सिंह,शुभम तिवारी,कमलेश सोनकर अरविन्द कुमार गुप्ता अनुपम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।