ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला: गुस्साए परिजनों ने किया रास्ता जाम

फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल चौकी के जेल रोड के पास बीती मंगलवार की रात करीब 10 बजे नई तहसील के पास रहने वाले स्व. रामनाथ पाल का बेटा तेज राज पाल साइकिल से दूध बांटकर घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक चालक ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल से सड़क पर गिरते ही तेज राज पाल के ऊपर से ट्रक निकल गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क मार्ग को जाम कर दिया। हादसे के बाद सड़क मार्ग जाम करने की सूचना पर डीएसपी वीर सिंह कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच मृतक के पारिवारिक भाई भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल भी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा अध्यक्ष और डीएसपी के समझाने पर परिजनों ने सड़क मार्ग से जाम को हटा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे भाई भाजपा नेता शिवराज पाल उर्फ नंदू ने बताया कि भाई बिजली पावर हाउस में बिजली का पोल उठाने का काम मजदूरी पर करता था। मृतक भाई की तीन बेटी और एक बेटा है। चौकी प्रभारी जेल को सूचना दी, लेकिन वह नहीं आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.