प्रधान सहित अधिकारियों की मिली भगत हुई उजागर 

 

-पाली की अस्थाई गौशाला में 125 मवेशी में से 90 मौजूद मिले

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली में संचालित अस्थाई गौशाला में 125 गोवंश की जगह सिर्फ 90 गोवंश मिले । बाकी के मवेशी गायब हो गए हैं जिसका जवाब किसी ने भी अभी तक नहीं दिया है। जो की लगातार क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी गौशालाओं का भ्रमण भी करते हैं लेकिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्रीय अधिकारी की मिली भगत से यह घटनाएं हो रही हैं इतने ज्यादा गोवंश कैसे कम हो सकते हैं क्षेत्रीय पशु अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया 125 गोवंश की डिमांड लगाई है और उन्होंने बताया कि एक दिन पहले हमने गिनती भी की लेकिन गिनती की थी लेकिन जब हमारी टीम ने गिनती की वहां सिर्फ वहां 90 गोवंश मिले और ग्राम प्रधान मौके में उपस्थित रहे ।आखिरकार 35 गोवंश गौशाला से कहां गायब हो गए गौशाला से गौ तस्करी हो रही है या फिर मिली भगत से गोवंश की गिनती बढ़ाई जा रही है 2) बांदा जिले में 90% गौशालाएं सिर्फ पराली के भरोसे चलाई जा रही है

बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदौली में संचालित स्थाई गौशाला में सिर्फ पराली खिलाई जा रही हैऔर इसके अलावा आप फोटो वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं लगातार बबेरू ब्लॉक के अंतर्गत अधिकतर गौशालाओं की हालत दयनीय है अधिकतर गोवंश को कुपोषण का शिकार हो चुका है कर्मचारियों ने जानकारी देते बताया कि पशु विभाग के क्षेत्राधिकार गौशाला में कभी नहीं आते क्योंकि पशु विभाग की जिम्मेदारी बनती है की गौशाला में गोवंशों क्या खिलाया जा रहा है क्या पौष्टिक आहार दिया जा रहा है जो भी घटनाएं हो रही है वह क्षेत्रीय पशु अधिकारी मिली भगत के कारण हो रही है विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ लगातार गौशालाओं का भ्रमण कर रहे हैं और जहां पर भी किसी प्रकार की कभी मिल रही है जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन अवगत कराने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.