ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद संगठन के सदस्यगण द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी बांदा के विश्राम कक्ष में जाकर भेंट वार्ता की गयी तथा संगठन का कैलेण्डर भेंट किया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा संगठन के सभी सदस्यों को नये वर्ष की शुभकामनायें दी गयीं व संगठन द्वारा गरीब, निर्बल, असहाय छात्रों के लिए निर्माणाधीन विद्यालय कुरसेजाधाम तिन्दवारी रोड बांदा के निर्माण में व संगठन की अन्य कोई भी समस्या के निवारण हेतु हर सम्भव मदद दिये जाने का आश्वासन देकर आशीर्वाद दिया गया तथा संगठन के इस कार्य के लिए शुभकामनायें भी दी गयीं । जिलाधिकारी महोदय की भेंट वार्ता में संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश राजा, श्री मुन्नीलाल वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार जैन, जितेन्द्र कुमार, शिवम आर्या, दीवानी न्यायालय के महासचिव श्री रोआब आलम उपस्थित रहे। श्री रोआब आलम द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया ।