बद्दी में भीषण आग: समर्थ लाइफ साइंस खाक, 35 जिंदगियां बचीं

 

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग के बाद अफरा-तफरी मची और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। सूचना के अनुसार, मानपुरा स्थित समर्थ लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी।

11 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। मगर तब तक फैक्ट्री का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया। इसमें लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। यह कंपनी गंभीर बीमारियों की दवाएं बनाती थी। इसमें 300 से ज्यादा कर्मचारी अलग अलग शिफ्टों में काम करते हैं। प्लांट हेड मनीष शाह ने बताया कि जिस समय आग लगी कंपनी में शिफ़्ट चल रही थी। आग लगते ही कंपनी के कामगार भागकर बाहर निकल गए थे। सभी पूरी तरह सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर से फैली। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.