बुर्का हटाते ही चौंकी पुलिस, पति को छोड़ महिला ने किया चौकाने वाला काम

 

इंदौर की खजराना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। महिला उज्जैन से अपने पति को छोड़कर इंदौर आई थी और पिछले एक साल से खजराना इलाके में ड्रग्स बेचने का काम कर रही थी। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड पर एक महिला और युवक खड़े हैं। रात में उनकी चेकिंग की गई तो महिला आयशा उर्फ आशु, पति मोहसिन खान, निवासी अशरफी नगर घबराई हुई मिली।

बुर्का पहने इस महिला की तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर एमडी ड्रग्स रखी हुई थी। इसके बाद, युवक भूरा पुत्र सबदर शाह निवासी पत्थर मुंडला की तलाशी ली गई, और उसके पास भी एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे पेडलर का काम करते हैं। महिला आयशा राजस्थान से ड्रग्स लेकर आती थी और इंदौर में बेचती थी।

आयशा उज्जैन के बेगम बाग महाकाल टेकरा की रहने वाली है। उसने पति को छोड़ दिया था और करीब एक साल से इंदौर में रहकर नशे का कारोबार शुरू कर दिया था। वह इलाके में घूमकर ड्रग्स की पुड़िया बेचती थी। इंदौर पुलिस अब महिला के पूर्व अपराधों की जानकारी के लिए उज्जैन पुलिस से संपर्क कर रही है, लेकिन इंदौर में पिछले एक साल में महिला का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.