सड़क सुरक्षा माह मे कलेक्ट्रेट चौराहे पर छात्र छात्राओं द्वारा वाहन चालकों को किया गया जागरूक  

 

-अंकल आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना बच्चों ने सभी चालकों से किए सवाल

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी के अंतर्गत आज दिनांक 10/01/2025 को कलेक्ट्रेट चौराहे पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा शिवराज जी के निर्देशन में परिवहन विभाग ,शिक्षा विभाग, यातायात विभाग ने सामूहिक रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बांदा की छात्राओं ने एवं राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के छात्रों ने बिना हेलमेट लगाए हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया तथा इसके लाभ के विषय में अन्य को भी परिचित कराने का अनुरोध किया अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन में हेलमेट के योगदान पर चर्चा की शिक्षा विभाग से मंडलीय मास्टर ट्रेनर/ समन्वयक डॉ. पीयूष मिश्रा ने ट्रिपलिंग सवारी तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से हो रही दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताएं तथा दुर्घटना के पश्चात एक नेक मददगार के रूप में मदद करने हेतु छात्र/ छात्राओं एवं नागरिकों का आवाहन किया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा अव्यक्त राम तिवारी ने रोड सेफ्टी क्लब के महत्व के विषय में बताया तथा इसके माध्यम से विद्यालयो में प्रचार प्रसार एवम किए गए कार्यों से परिचित कराया। यात्री कर अधिकारी राम सुमेर यादव ने बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलने की अपील की। यातायात प्रभारी राजेश चंद्र मिश्र ने विस्तार से यातायात नियमों के विषय में सभी को समझाया, समाजसेवी सुनील सक्सेना ने सभी का उत्साह वर्धन किया तथा नियमों के पालन से सुरक्षित जीवन की बात कही।

बच्चों ने सभी वाहन चालकों से कहा कि अंकल आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है बच्चों की बातों का हेलमेट न पहनने वालों पर काफी असर हुआ उन्होंने शपथ ली कि हम आज से ही हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे सभी लोगों को जरूर करेंगे। अंत में सामूहिक रूप से गुलाब का पुष्प देकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले आम नागरिकों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.