ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा हर माह शुक्ल पक्ष निशान यात्रा निकाली जाती है मोक्षदा एकादशी शहर में श्रद्धालुओं धूम धाम से मनाते हुए गाजे बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली शहर के विभिन्न सड़कों पर है
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का गुणगान गूंजता रहा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ बाबा की महिमा का श्रद्धालु ने गुणगान किया!
इसमें सैकड़ों की संख्या बाबा की महिमा का बखान खूब झूमे भक्त
यह आयोजन श्याम प्रेमी के एकजूट करने में सफल रहा
मंडल अध्यक्ष मोंटू गुप्ता जानकारी देते हुए बताया कि
बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल समाजिक सेवा निरंतर धार्मिक कार्यक्रम ही हिन्दू समाज में के लोगों से जुड़ने एवं सनातन धर्म की आस्था से जुड़े है जिसको निभाने और अनवरत जारी रखने का कार्य मंडल द्वारा किया जा रहा है। इसलिए निशान यात्रा के माध्यम से लगातार लोगों को जोड़ने और इसके प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाता है।
खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता जी सभी भक्तों से अनुरोध कर रहे है जो इस महाकुंभ का पर्व जो आज शुरू हो गया आप सभी ज़्यादा से ज्यादा पहुंच के महाकुंभ के पवन पर्व को मनाए और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश को स्वच्छता में विशेष ध्यान दें इको फ्रेंडली बनाएं
हमें सभी हिन्दू भाइयों के एक जुट होना चाहिए हमें अपने भाइयों का एक साथ खड़े हो न चाहिए
इसमें उपस्थित बाबा खाटू श्याम के संरक्षक रामबहोरी शिवहरे राकेश गुप्ता सुधीर तिवारी अध्यक्ष मोंटू गुप्ता महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष जीतू गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर के के गुप्ता उपाध्यक्ष अमित गुप्ता मीडिया प्रभारी बड़कू भैया सोशल मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा मंत्री सोहन कुशवाहा मंत्री संतोष यादव राजेश जैन हरिशंकर चौरसिया विनोद धुरिया रोहित धीरज साहू पप्पू गुप्ता अनिल लालवानी प्रियांशु गुप्ता सचिन गुप्ता लोग मोहित चौरसिया आदि भक्त गण उपस्थित रहे महिला संरक्षक संगीता शिवहरे महिला अध्यक्ष विमला यादव महामंत्री शैल गुप्ता उपाध्यक्ष सुमन यादव उपाध्यक्ष मोहिनी ओमर संगठन मंत्री सुमन साहू उपाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता मंत्री सीमा मिश्रा उर्मिला तिवारी फतेहपुर से रागिनी गुप्ता अतर्रा आदि भक्त मौजूद रहे
खाटू श्याम तिन्दवारी समित सभी भक्त मौजूद रहे