उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले दिया धरना 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। प्रदेश संगठन मंत्री रण बहादुर सिंह यादव की अगुवाई में बांदा जिले के बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने चिल्ला रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया

ठेका मजदूरों की पूर्व में हुए समझोतो का उल्लंघन किए जाने , कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने, संविदा कर्मचारियों की छटनी किए जाने, संविदा कर्मचारियोंए को बिना सुरक्षा उपकरण के दबाव बनाकर विश्व का सबसे घातक कार्य खंबे में चढ़ा कर अपंगता और मृत्यु होने की दशा में दुर्घटना हित लाभ न दिए जाने ,और उच्च अधिकारियोंए द्वारा संविदा कर्मचारियों के साथ गाली गलौज अमानवीय व्यवहार किए जाने से,पर आक्रोशित ठेका मजदूरों ने जीप मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑफिस में जमकर हंगामा काटा ,अधीक्षण अभियंता द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण की बात कही जिस पर संविदा कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में चार बार हुए समझौता का अनुपालन नहीं किया गया है ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई ,जब तक लिखित में कार्रवाई नहीं एहोती है तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री रण बहादुर सिंह यादव ने कहा कि संविदा कर्मचारियों का उत्पीड़न चरम पर है अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मचारियों का समय से वेतन का भुगतान न करने से आने वाले त्यौहार में घरेलू तंगी की स्थिति बनेगी बिना सुरक्षा उपकरण के संविदा कर्मचारियों को दबाव बनाकर काम करने के साथी अनुबंध में राजस्व वसूली नए होने के बाद भी बिना सुरक्षा के फील्ड में भेज कर राजस्व वसूली कराईए जा रही है जो संविदा के अनुबंध के विपरीत है आज संविदा कर्मचारियों ने समझौता न होने की स्थिति में आगे जिलाधिकारी मंडल आयुक्त के कार्यालय पर अपनी गुहार लगाने का ऐलान किया* इस मौके पर उत्तर प्रदेश 4पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के दक्षिणांचल उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, मंडल चित्रकूट मंडल अध्यक्ष शिव विजय सिंह यादव, मंडल महामंत्री शिवाकांत त्रिपाठी ,जिला महामंत्री अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर लाल, सिराज खान सु

देशराज सिंह आयादव ए सहित 500 सौ संविदा कर्मचारियों ने आज धरना प्रदर्शन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.