बांदा फाइटर ने 9 विकेट से जीता मैच

 

-1 विकेट खोकर लक्ष्य किया प्राप्त मोo सलीम बने मैन ऑफ द मैच

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। B.C.L (बांदा क्रिकेट लीग) डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बांदा के तत्वाधान मे आज भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में आयोजित हुआ क्रिकेट मैच जो

बांदा लायंस vs बांदा फाइटर्स के बीच खेला गया जिसमें बांदा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

जिसमें आयुष सविता ने 20 रन सर्वाधिक रन बनाए जिसमें निर्धारित 20 ओवर मे 106 ही बना पाई ।जिसके मोo सलीम ने 4 ओवर मे 19 रन देकर 2 विकेट लिए जिसके जवाब मे बांदा फाइटर्स ने 10 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें मोo सलीम को मैन ऑफ द मैच श्री राम मिलन गुप्ता जी के हाथों से दिया गया जिसमें सीनियर खिलाड़ी श्री चन्द्र मौली भारद्वाज राम मिलन गुप्ता विजय राय मोहित सिंह सलमान हाशमी स्कंद भारद्वाज अजय वर्मा कृष्ण सिंह शिविष्ट श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे । आज के अंपायर विजय राय और कृष्णl सिंह रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.