ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बाँदा। जनपद में शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को मेसर्स एल०एण्ड०टी० कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा स्वास्थ्य
शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉ० एस० कुमार (गैस्ट्रोइन्टरोलॉजिस्ट) और उनकी टीम द्वारा कम्पनी में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड विनय कुमार बालियान द्वारा बताया गया कि कम्पनी द्वारा यह आयोजन स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुये कराया गया है जिसमें कम्पनी में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। डॉ० एस०कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा कम्पनी के सभी कार्यरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हे स्वस्थ्य रहने के उपाय भी बताये गये।