कानपुर के गंगा बैराज इलाके का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का और एक लड़की बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. रील्स बनाने की बीमारी का यह हाल है कि अभी कुछ दिन पहले कानपुर में गैंगस्टर अजय ठाकुर का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद अजय ठाकुर को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेजा था.
इसके कुछ दिन पहले ही एक युवती ने थाना कल्याणपुर के गेट पर नाचते हुए रील बनाई थी. यह वीडियो भी वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया था और युवती के परिजनों तक पहुंच गई थी. उस मामले में भी परिजनों ने पुलिस से माफी मांगी और युवती ने रील डिलीट कर दी थी. अब शुक्रवार को एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक और युवती बाइक पर है और एक पंजाबी गाने के ऊपर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.
इस वीडियो में युवक बाइक चला रहा है और युवती बाइक पर युवक की तरफ मुंह करके उल्टी बैठी है. युवक बाइक चला रहा है. यह वीडियो गंगा बैराज से बिठूर की ओर जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है. जब यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. अब वीडियो की जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों युवक और युवती कौन हैं और कहां रहते हैं? आज के दौर में रील बनाने का फैशन हो गया है लेकिन रील बनाते समय अपनी और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है.