पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि में माल्यार्पण श्रद्धांजलि की अर्पित 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। दिनांक 11 जनवरी 2023 को इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर विद्यालय परिवार की ओर से डा० मनीष कुमार गुप्ता कार्यकारी प्रबन्धक, जगनायक यादव डायरेक्टर, डा० रिंकु सिंह उप प्राचार्या ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ने बच्चों को शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश के लिये उनके द्वारा किये गये योगदान से अवगत कराया। श्री शास्त्री जी सादगी, नैतिकता एवं त्याग के साक्षात् अवतार थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान तबला वादक छात्र अंश कुमार मिश्रा को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिका सरोज गुप्ता, प्रिया त्रिपाठी व निधि राजन का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.