जयपुर: एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उसकी नाबालिग पोती के साथ रेप का केस दर्ज किया गया है। नाबालिग के साथ भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में काम करने वाले एक युवक ने रेप किया। आरोपी ने नाबालिग से शादी का झांसा और अन्य प्रलोभन देकर गलत काम किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपनी दादी से की। वृद्धा ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दी। बजाज नगर थाना पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया।
बजाज नगर थाना सीआई ममता मीणा ने बताया- एक बुजुर्ग महिला नाबालिग पोती को लेकर थाने आई और अनिल ताखर नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दी। घटना सुनने के बाद महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, नाबालिग का मेडिकल करवा दिया गया है। नाबालिग के कोर्ट के सामने कल बयान दर्ज कर लिए जाएंगे।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी कुछ समय पहले ही उसके सम्पर्क में आया था। वह उसे जल्द शादी करने का झांसा देकर उस के साथ गलत काम कर रहा था। पीड़ित को आरोपी ने शादी के अलावा भी कई प्रलोभन दे कर उस के साथ गलत काम कर रहा था। पीड़ित की दादी को जब इस बारे में पीड़िता ने बताया तो वह उसे थाने लेकर आई, पीड़िता ने खुद के साथ हुई पूरी जानकारी पुलिस को दी जिस के बाद शिकायत दर्ज की गई। आरोपी अनिल ताखर भगवान महावीर कैंसर अस्पताल जयपुर में नर्सिंग स्टाफ में काम करता हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।