ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। थाना जीआरपी बांदा
महाकुम्भ मेला 2025 के मकर संक्रान्ति प्रमुख स्नान पर्व 14 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बांदा में की गयी सघन चेकिंग । श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक महोदय रेलवे लखनऊ, उ0प्र0 के द्वारा प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में एंव श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी व श्री नईम खान मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के निर्देशन में आज दिनांक 13..01.2025 को महाकुम्भ मेला 2025 के मकर संक्रान्ति प्रमुख स्नान पर्व 14 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बांदा के प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल व रेलवे स्टेशन बांदा में संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुझ प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा प्रयागराज जाने हेतु रेलवे स्टेशन बांदा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान अनजान लोगों से सावधान रहने और उनसे किसी भी प्रकार की खाने-पीने की वस्तु न लेने तथा लावारिश वस्तु दिखाई पड़ने पर शीघ्र आरपीएफ व जीआरपी के टोल-फ्री नम्बरों से अवगत कराते हुए उन पर सूचना देने व 112 नंबर पर सूचना देने हेतु बताया गया तथा जागरूक करते हुये महाकुम्भ 2025 में प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति के पूर्व सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और यात्रियों / श्रृद्धालुगणों की सुरक्षा के लिये रेलवे विभाग/आरपीएफ/सिविल पुलिस से समन्वय बैठालते हुए कार्य किये जा रहे है और यात्रियों की सुरक्षा जीआरपी के लिए सर्वोपरि है उसी क्रम में महाकुम्भ जबतक सम्पन्न नही हो जाता है, तब तक सघन चेकिंग चलती रहेगी ।