अलाव से उठा मौत का अंगारा: 11 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत

 

कन्नौज में एक 11 महीने की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई, मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां खोजीपुर गांव के रहने वाले सुरजीत पाल अपनी पत्नी और 11 महीने की बच्ची के साथ घर पर थे. सुरजीत पाल ने ठंड से बचने के लिए सुबह एक बर्तन में आग जलाई. इसके बाद दोनों किसी काम से घर से थोड़ी देर के लिए बाहर चले गए. तभी आग से चिंगारी निकली और बिस्तर पर चली गई, जहां बिस्तर पर लेटी बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई.

घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिजनों और आसपास के लोगों को लगी. गांव में हड़कंप मच गया. दर्दनाक मंजर देखकर हर कोई सहम गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. घटना के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस को मामले में पत्र लिखकर बताया कि उसकी बच्ची की जान एक हादसे में गई है.

वहीं सीओ छिबरामऊ ओंकार नाथ शर्मा ने बयान जारी करते हुए बताया कि खोजीपुर गांव में एक बच्ची के जलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की है, जिसमें सामने आया है कि आग तापने के लिए एक बर्तन में पिता ने आग जलाई थी. परिजन कुछ काम से बाहर चले गए. तभी आग से निकली चिंगारी कपड़ों से होती हुई बिस्तर पर पहुंच गई, जिसके चलते बिस्तर पर लेटी बच्ची आग की चपेट में आ गई, जिसकी जलकर मौत हो गई.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.