खौफनाक अंत: चाउमीन के नाम पर रेस्टोरेंट में Girlfriend पर हमला

 

 

टीकमगढ़ के रेस्टोरेंट में युवक ने युवती को गोली मार दी। वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।  युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और कपिल ने फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देसी कट्‌टा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है।  एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा, ‘प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन से दोनों की बातचीत बंद थी। इसी को लेकर कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था।

इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।’ घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोहर मंडलोई पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। उधर, जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली परिसर में इकट्‌ठा हो गए। स्थिति देखते हुए कोतवाली के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. दिनकर राठौर ने बताया कि युवती के लेफ्ट साइड काले कलर का गोल निशान था, जिसको हम गन शॉट कहते हैं। काफी मात्रा में खून बह गया था। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद सीनियर डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया।  घायल युवती को टीकमगढ़ से झांसी पहुंचाने के दौरान निवाड़ी जिले के ओरछा में ग्रीन कारीडोर बनाया गया। पुलिस ने पूरा यातायात रोककर एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ किया। महज 10 मिनट में एंबुलेंस को ओरछा से झांसी की दूरी तय कराई गई। युवती को समय पर झांसी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला ने बताया, ‘युवक-युवती पीछे के गेट से आकर रेस्टोरेंट में बैठे। चाऊमीन का ऑर्डर दिया। बातचीत करने लगे। अचानक पटाखे की तरह आवाज आई। मैंने बाहर आकर देखा तो युवती को गोली लगी थी। मैंने पुलिस को फोन लगाने के लिए कहा। तब तक वहां लोग जमा हो गए थे, उन्होंने युवक को पकड़ लिया।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.