जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जबलपुर के विजय नगर इलाके में स्थित “आओ स्पा सेंटर” पर महिला थाना और विजय नगर थाना की पुलिस ने एक बड़े छापे की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार, इस स्पा सेंटर में मूवर्स एंड पैकर्स की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए 6 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
बता दें कि, छापे के दौरान पुलिस ने तीन युवकों और स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, पुलिस ने सेंटर से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, जो धंधे के सुचारु संचालन में इस्तेमाल हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है। मामले में बताया गया कि, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और सेंटर के संचालकों और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। टीआई वीरेंद्र पवार ने कहा कि, इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस स्पा सेंटर के पास रहने वाले स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।