राहगीरों से झपटकर मोबाइल छीनने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी कालिंजर ,बांदा। सूनसान स्थानों पर राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 02 अभियुक्तों को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा सूचना के 02 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों ने दिनांक 15.01.2025 को थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम बरुआ के पास से व्यक्ति का छीना था मोबाइल फोन । अभियुक्त के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा सूनसान स्थानों पर राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि कल दिनांक 15.01.2025 को थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम बरुआ के रहने वाले विद्यानन्द राजपूत पुत्र भगवानदीन द्वारा थाना कालिंजर पर सूचना दी कि जब वह ग्राम बरुआ में एक नाई की दुकान के पास बैठा था तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश उसके हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर छीन ले गए । इस सम्बन्ध मे थाना कालिंजर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल टीम गठित कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों की पहचान कर सूचना के 02 घण्टे के भीतर अभियुक्तों को कालिंजर-सतना बार्डर के पास से शिवम् अहिरवार पुत्र हरिविनोद अहिरवार निवासी श्रीनगर थाना सिंहपुर जनपद सतना मध्य प्रदेश व विमल अहिरवार पुत्र हरि विनोद अहिरवार थाना सिंहपुर जनपद सतना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन व घटना में शामिल मोटरसाइकिल बरामद हुआ है ।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. प्रभारी निरीक्षक कालिंजर श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह

2. श्री कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गुढ़ाकला

3. कां0 अंकित मलिक

4. कां0 सत्यम गुर्जर शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.